उधम सिंह नगर/खटीमा – जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली के झनकईया थाना के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अवैद्य मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध की जा रही।

कार्रवाई में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर तथा खटीमा क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा राजीव नगर अलकेमिस्ट रोड खटीमा निवासी अमित सक्सेना पुत्र प्रमोद सक्सेना 26 वर्ष को बिक्री करते हुए 5.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं इस मामले में उप निरीक्षक मनोज देव ने बताया कि राजीव नगर खटीमा से एक अभियुक्त को 5.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।





