हरिद्वार – इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में नशीली दवाइयों का कारोबार जोरों शोरों पर फल फूल रहा है। ऐसे लोगो पर नकेल कसने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती हमेशा तैयार रहती है।
सिडकुल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार ने आज ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना देकर बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक के पास नशीले इंजेक्शन बेची जा रहे हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारतीय ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों के पास से नशीली दवाइयां वा नशीले इंजेक्शन मिले।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस तरह के लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही अगर मेडिकल संचालक भी इस कार्य में लिप्त पाए जाते हैं, तो मेडिकल संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और विभाग के द्वारा इनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। पकड़े गए अभियुक्तों पर थाना सिडकुल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया। जहा उनको जेल भेजा जाएगा।





