नई दिल्लीः नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाड़ा) ने नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में क्लीन चिट दी है। नाडा ने की गई जांच के आधार पर ये पाया है कि पहलवान नरसिंह यादव के खिलाफ साजिश की गई थी। इसी कारण नरसिंह यादव डोपिंग मामले में लिप्त पाये गये थे। लेकिन अब नाडा ने उन्हे बरी कर दिया है। बरी किए जाने के बाद नरसिंह के रियो जाने का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने साफ कर दिया है कि नरसिंह रियो जाएगें। नरसिंह को क्लीन चिट मिलते ही नाड़ा के बाहर खडे़ उनके प्रंशसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं बरी होने के बाद नरसिंह भी खासा खुश नज़र आए और ओलंंिपक में पदक जीतने को लेकर सकारात्मक है। हालांकि नाड़ा के इस फैसले पर वाड़ा 21 दिनों के अंदर इस फैसले के खिलाफ लुजान स्थित ऑफ आर्बिटेªशन फॉर स्पोट्रर्स (केस) में अपील कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो दोबारा से नरसिंह मुशिकलों में पड़ सकते है। तो वहीं ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह का कहना है कि नाड़ा से बरी होने के बाद नरसिंह यादव रियो में हिस्सा ले सकते है। उनके लिए कोई बाधा नही होगी।