डोईवाला चौक पर बनेगी शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा साथ ही लहराएगा 100 फिट ऊंचा तिरंगा।

देहरादून/डोईवाला – अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 78 वें बलिदान दिवस पर नगर पालिका परिषद डोईवाला नगर के सभासद गौरव मल्होत्रा के प्रस्ताव पर डोईवाला की रेलवे रोड पर दुर्गा मल्ल की मूर्ति लगाने के साथ चौक पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का प्रस्ताव रखा गया था।

वही आज डोईवाला चौक पर नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड के शहरी विकास, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिरकत की।
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शहीद दुर्गा मल्ल को याद करते हुए 14 लाख की लागत से बनने वाली उनकी मूर्ति व 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का भुमि पूजन किया।

वही कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा की आज शहीद दुर्गा मल्ल ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया यह गर्व की बात है कि वह डोईवाला की मिट्टी में जन्मे। भाजपा की सरकार आजादी के नायकों का सम्मान कर उनके बलिदान को हमेशा याद करती हैं। नगर पालिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की डोईवाला चौक पहले ही शहीद दुर्गा मल्ल ने नाम से जाना जाता था वहि अब शहीद दुर्गा मल्ल जी की मुर्ति भी डोईवाला चौक पर लगेगी।

नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा की शहीद दुर्गा मल्ल के बलिदान को सदा याद किया जाता रहेगा क्योंकि शहीद दुर्गामल्ल ने अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा माफीनामे के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए फांसी के फंदे को चूमना बेहतर समझा। जब-जब इतिहास में शहीद मेजर दुर्गामल्ल का नाम आता रहेगा तब-तब देश और डोईवाला के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here