देहरादून/डोईवाला – डोईवाला के रानीपोखरी भोगपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन। शिविर में मुख्यतः 13 विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी लेकिन लोक निर्माण विभाग, सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति ना होने के कारण समस्या लेकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों व लोगों ने नाराजगी व्यक्त की।
जिस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में जो विभाग नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें पत्र नहीं भेजा गया था। जिन की समस्याएं उप जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सुनी गई और समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।
शिविर में सबसे पहली समस्या महादेव खाले को लेकर थी जिसका हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी समाधान नहीं हो पाया। बीते 20 अगस्त को जिले में भारी बारिश हुई और एक बार फिर से महादेव खाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे सड़कों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा साथ ही इलाके के 12 गांव की बिजली लाइन भी भारी बारिश के कारण बाधित हो चुकी है जिससे इलाके के इन सभी गांव में बिजली आपूर्ति ठप चल रही है।