कल डॉ हरक सिंह रावत के ब्यान से उत्तराखंड में राजनैतिक भूचाल आ गया, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कल ब्यान दिया था कि :
प्रदेश की जनता को अलग उत्तराखंड राज्य बनने का कोई फायदा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि हमने उत्तराखंड मांग कर गलती की है। हरक सिंह रावत बोले डा. रमेश पोखरियाल निशंक और हरीश रावत ही दो ऐसे शख्स है जो प्रदेश का विकास करने में सक्षम है।
अपने इस ब्यान पर सफाई देते हुए हरक सिंह रावत बोले, मैने राज्य में 16 साल के दौरान रही सरकारों की कार्यशैली को लेकर बात कही थी। मौजूदा सरकार को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। मैने कहा कि राज्य में एनडी से लेकर हरीश तक की सरकारें राजनीतिक दबाव में रहीं। नौकरशाही हमेशा राज्य में हावी रही, पूर्व की सरकारों के पास काम नहीं करने के बहाने थे। मौजूदा सरकार के पास ऐसा कोई बहाना नहीं है। अगर हम अब कुछ नहीं कर पाए, तो कभी कुछ नहीं कर पाएंगे।