देहरादून। भाजपा में आने के बाद भी कांग्रेस की रीति-नीति का मोह नहीं छोड़ पा रहे डॉ. हरक सिंह रावत। उपवास पर बैठने से पहले जमकर खाना-पीना कांग्रेस संस्कृति का अंग है। पिछले दिनों राहुल गांधी तथा उनके सहयोगी उपवास पर बैठे थे और उसके पहले जमकर खाना-पीना चला। बाद में कांग्रेस नेताओं ने अपनी गलती स्वीकारी। ठीक उसी तर्ज पर डॉ. हरक सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत सदन के व्यवधान पर एक दिनी उपवास में वही सब कुछ किया जो कांग्रेस नेता करते हैं। उन्होंने भी काजू-बादाम खाया, ठंडा पिया और उसके बाद उपवास का नाटक किया। भाजपा में आने के बाद भी कांग्रेस की यह संस्कृति और उसका मोह नहीं छोड़ पा रहे है डॉ. हरक सिंह रावत।
पहले कांग्रेस के खानेे-पीने पर भाजपा ने चुटकी ली और कांग्रेस नेताओं को भला-बुरा कहा। अब ठीक वही स्थिति उनके लिए हो गई है। लगातार सोशल मीडिया पर जारी वीडियो पर कांग्रेसजन तथा आम जनता भी जमकर चुटकी ले रहे हैं तथा भाजपा की मजाक बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस संस्कृति भाजपा में भी हावी हो रही है यह इस बात का प्रमाण है।
प्रस्तुत वीडियो और उनका बयान इस बात की गवाही के लिए काफी है कि पहले उन्होंने जमकर खाया-पिया और बाद में उसे स्वीकारा भी। सजग प्रहरी के नाते हमारी इस रिपोर्ट को आप देखें, समझे और लाइक तथा शेयर करें।