कल ग्वासा पुल स्थित एक होटल में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई, इस बैठक में प्रदेश के सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एलान किया कि वह चकराता को गोद लेकर उसका चहुंमुखी विकास करेंगे। डॉ धन सिंह रावत ने चकराता महाविद्यालय को 35 लाख रुपए भी दिए हैं.
उन्होंने कहा कि वे हर दो माह में चकराता क्षेत्र में आते रहेंगे। प्रदेश के सभी मंत्री हर न्याय पंचायत में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनेंगे। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर ब्लॉक में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
बता दे कि चकराता विधानसभा सीट पर भाजपा पार्टी प्रत्याशी बहुत कम अंतर से हारे हैं।