हल्द्वानी – हल्द्वानी पुलिस और डॉक्टर की नींद उड़ने वाला निकला एक 8 साल का युवक। 8 साल के युवक ने प्रैंक कॉल की नियत ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वैभव कुच्छल को 3 करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर जान से मरने की धमकी और बच्चे के अपहरण की धमकी दी। डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत कर सहायता मांगी, हल्द्वानी पुलिस ने तुरंत ही मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। सर्विलांस की मदद से मंगलवार दोपहर शिव दयालपुरा हापुड़ से पिता-पुत्र को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार बच्चा डरावने मजाक करने का आदी है। नाबालिग होने के कारण मामला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। बच्चे के पिता का कहना है कि पूरे घटनाक्रम में उनकी कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस को बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रैंक करने के इरादे से डॉक्टर को फोन कर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी। बच्चे को डॉक्टर का नंबर भी इत्तेफाक से मिला। उसने यूट्यूब पर एक गाना सुना जिसके बोल ‘98971 डम डिगा डम डम’ हैं। इस गाने के नंबरों में कुछ नंबर अपनी तरफ से जोड़े और उस पर फोन मिला दिया। बच्चा यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने और तरह-तरह के गेम खेलने का शौकीन है। वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहता है। उसने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बनाया था। हालांकि पिता के नाराजगी जताने पर कुछ समय पहले चैनल बंद कर चुका है।
डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला 8 साल का बच्चा है इसलिए पुलिस ने वैधानिक कार्रवाही कर मामला बल कल्याण समिति को सौंप दिया है।