डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे।

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया।

विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार चले जिसमें 4 लोग घायल हो गए। 1 व्यक्ति की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। एससी पक्ष के लोगो का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगो ने उस समय अचानक हमला बोल दिया, जब हम बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगा रहे थे।

अचानक हुए हमले से हड़कम्प मच गया। हर कोई अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे हमलावरों ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमले किये जिससे 4 लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मौके पर पहुंचे लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव में दो पक्षो में हुए। विवाद में 4 लोगो को चोट आई है।

1 कि हालत गम्भीर है गांव में तनाव के माहौल को देखते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

मौके पर पहुंचे लक्सर उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि विवाद जमीन को लेकर है।मामले की जांच की जाएगी जमीन निजी है या ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर मूर्ति लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here