नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने खुद को एम्स का डॉक्टर बताकर सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को धोखा देने वाले एक 37 साल के व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
अविनाश आनंद ने हालांकि पुलिस को बताया कि उसने योग में पीएचडी की है और वह अस्पताल में अपने गांव के एक मरीज से मिलने गया था जिसका वहां इलाज चल रहा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम अस्पताल के आरोपों की जांच कर रहे हैं और उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.’