कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और इधर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ ने नॉर्थ कैंपस में तिरंगा यात्रा शुरू कर दी. इससे पहले एबीवीपी को संघ परिवार का समर्थन मिलने की बात कहते हुए मनीष ने कहा, उनके तो डीएनए में हिंसा दौड़ रही है.
इधर एबीवीपी के छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान नारे लग रहे हैं— देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा. अपने इस तिरंगा यात्रा पर एबीवीपी का कहना है कि आप इसको राजनीतिकरण न बोलें बल्कि राष्ट्रीयकरण बोलें. हम दिखाना चाहते हैं कि तिरंगे के नीचे सारे लोग हैं हम उनको कैसे आज़ाद कर दें. दिल्ली यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.