उत्तरकाशी जिले में दर्दनाक हादसे में 12 लोगो की मृत्यु हो गयी, यह सभी लोग गंगा दशहरा के पवन मौके पर देव ढोल के साथ गंगा स्नान के लिए गंगोत्री जा रहे थे, इनका वाहन अनियंत्रित होकर सुनगर-गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गया। इसमें चालक सहित 12 लोग सवार थे।
इनमें देहरादून के डीबीएस कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव प्रवेश परमार भी शामिल हैं। देर रात तक वाहन और सवारियों का पता नहीं लग पाया था। देर रात तक रेस्क्यू टीमें खोजबीन में जुटी हुई थीं।