हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज सुबह सवेरे से ही डीजल व पेट्रोल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
लगभग 20 से 22 पेट्रोल पंप होने के बावजूद इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप पर ही डीजल व पेट्रोल उपलब्ध रहा है। वहीं जहां पर पेट्रोल उपलब्ध है उन पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी जिस कारण उनका भी डीजल व पेट्रोल समाप्त हो गया।
स्थानीय निवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों में डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए आए परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
वही पेट्रोल पंप स्वामियों का कहना है कि उनके द्वारा लगातार तेल कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है पर उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है किसानों से लेकर राहगीरों तक सभी आमजन परेशान हैं। रुड़की शहर में पेट्रोल की किल्लत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। और डीजल व पेट्रोल न मिलने के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।