

पिथौरागढ़- राज्य के पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के तत्वाधान में चंडाक क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया…इस अभियान में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे…आपको बता दें कि इस क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में शराब, बीयर और अन्य मादक पदार्थों के अपशिष्ट पड़े थे, जिनको एकत्रित कर उनका निस्तारण किया गया…इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा चंडाक क्षेत्र में देवदार और अन्य उपयोगी वृक्ष लगाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए साथ ही स्थानीय लोगों से कूड़ा न करने की अपील की…



