आईपीएस केवल खुराना ने आज पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार और राम सिंह मीणा ने खुराना को स्टार लगाए और उन्हें शुभकामाना दी।
दरअसल पिछले माह ही आठ आइपीएस अफसरों की डीपीसी पर मुहर लग गई थी। इनमें से आइपीएस केवल खुराना डीआइजी के पद पर पदोन्नत हुए थे। सभी अफसरों को एक जनवरी से प्रमोशन का लाभ मिलाना था।
पुलिस विभाग में करीब 18 अफसर लम्बे समय से प्रमोशन की राह देख रहे थे। पुलिस मुख्यालय ने इनके प्रस्ताव पिछले शुक्रवार को शासन को भेजे गए। दोपहर बाद शासन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय चयन समिति बैठक हुई थी। समिति ने नियम और मानक को देखते हुए आठ आइपीएस अफसरों को प्रमोशन पर मुहर लगा दी थी।