जी हाँ स्मार्टफोन के तर्ज पर एक बार फिर रिलायंस दे रहा है जिओ 4 G मुफ्त स्मार्टफोन की सौगात । आप को याद दिला दे , एक दशक पहले रिलायंस ने 500 रुपये के साथ सीडीएमए हैंडसेट लॉन्च कर मोबाइल फ़ोन आम लोगो के लिए उपलब्ध कर , भारत को स्मार्ट इंडिया बनाया था ।
और अब जिओ 4G स्मार्टफोन को लांच कर स्मार्ट इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाने की ठान ली है। मुफ्त में उपलब्ध करवाए जाने वाले इस फोन में फीचर्स काफी आकर्षक हैं। सबसे खास बात, फोन 22 भाषाओं के कमांड को सपोर्ट करेगा और बाकी स्मार्ट और एनरोइड फ़ोन की तरह इस फ़ोन से आप भुगतान कर सकेंगे और एप्पल पे और सैमसंग पे जैसे फीचर की तरह ये फ़ोन भी NFC को सपोर्ट करेगा। फोन के साथ यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट और क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे।इतना ही नहीं जियो फोन न सिर्फ स्मार्ट टीवी बल्कि सामान्य टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे। फोन में सुरक्षा के लिहाज से एक और फीचर भी है, जिसकी ख़ास बात यह है की 5 नंबर बटन दबाने पर फोन ‘डिस्ट्रेस मैसेज’ भेजेगा जिससे, रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज पहुंच जाएगा। 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले के साथ अल्फा न्यूमेरिक कीपैड,एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, जियो ऐप्स से लैस फ़ोन अब बनाएगा भारत को डिजिटल इंडिया।