हरिद्वार/लक्सर – लक्सर हरिद्वार से गंगाजल भरने जा रहे शिवभक्तों की तादाद बढ़ने लगी है। 20 जुलाई के बाद इनकी संख्या में कई गुना इजाफा होगा। 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन यात्रा की समाप्ति तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। राजस्व प्रशासन के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।
14 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है। पिछले दो साल से कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा पर कई तरह की पाबंदियां थी। इस बार पाबंदी न होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। हालांकि यात्रियों की संख्या कम है परंतु 20 से 26 जुलाई को सावन महीने की शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होने तक उनकी तादाद कई गुना बढ़ने की संभावना है।
उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो पुलिस प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल व दिल्ली से गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार जाने वाले के यात्रियों को नए रूट प्लान के तहत रुड़की एमएच मिलिट्री अस्पताल से लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है। एमएच से पथरी थाने के कटारपुर तक एक सुपर जोन बनाया गया है। जोन में हर दो किलोमीटर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
जोन में एएसपी व प्रत्येक सेक्टर में एक दारोगा को व्यवस्थाओं की निगरानी तथा कावंड यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी कांवड़ ड्यूटी में लगे हैं। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जोन में सौ से अधिक सिपाही और तीस दारोगा लगाए गए हैं। थाना प्रभारी व कोतवाल व अन्य पुलिस अधिकारी भी जोन में घूमकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।