
देहरादून। साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था ‘डांडी-कांठी क्लब’ 17 सितम्बर को ‘जागर संरक्षण दिवस’ आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में पांरगत 11 श्रेष्ठ विभूतियों को ‘राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2018’ से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रकाश पंत व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल करेंगे।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डांडी-कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने बताया कि यह क्लब समय समय पर अपनी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास करता रहता है। क्लब खेल प्रतियोगिताए, लोक महोत्सव एंव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृति को संजोय रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि तीसरी बार राजधानी दून में ‘जागर संरक्षण दिवस’ मनाया जा रहा है। इसके साथ ही इसी दिन अमेरिका और यूरोपियन देशों सहित एशिया के विभिन्न देशों में क्लब की पहल पर उक्त ‘जागर संरक्षण दिवस’ मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जागर संरक्षण दिवस 17 सितम्बर 2016 मेें जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्म दिवस पर शुरू किया गया था जो लगातार तीसरे वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि क्लब द्वारा उत्तराखण्ड के युवा काष्ट शिल्पकार प्रवीण दिनेश लाल द्वारा बनायी गयी कलाकृति को सम्मान ट्राफी के लिये चुना गया है साथ ही उनके द्वारा बनायी गई काष्ट कलाकृतियों को भी दर्शकों के सम्मुख रखा जायेगा। प्रेस वार्ता में कृष्णानन्द भट्ट, लक्ष्मण सिंह रावत, प्रकाश बडोनी सहित अन्य लोग शामिल रहे।





