पौड़ी – डांडा नागराजा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका समिति से जुड़े पदाधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया।
डांडा नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया की मंदिर परिसर के समीप धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया करवाए जाएंगी। जिसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं और आसपास उनके रहने की उचित व्यवस्था नहीं हो पाती है। जिसको देखते हुए समिति की ओर से यहां पर पहले चरण में 5 कमरों की धर्मशाला बनायीं जा रही है, अगले चरण में 5 और कमरों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि बाहर जाने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं निशुल्क मुहैया हो सके।