देहरादून{विकासनगर}- आज दोपहर हरबर्टपुर चैक पर डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गयी। बाइक सवार डंपर के आगे के पहिए के नीचे आया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर एजेंसी पर वाहनों के पंजीकरण आदि कार्य करने वाले ओमप्रकाश सैनी (45 पुत्र) जसमत सिंह निवासी जस्सोवाला शनिवार दोपहर में किसी काम से हरबर्टपुर चैक आए थे, जैसे ही बाइक चैक से सहारनपुर रोड की तरफ पहुंची। देहरादून की ओर से आते डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। अगले पहिये के नीचे बाइक आने पर ओमप्रकाश सैनी कुचले गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। चैकी प्रभारी रामनरेश शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और डंपर को कब्जे में लेकर चैकी पहुंचाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





