ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राइवर ही निकला रंगदारी मांगने वाला, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।

हरिद्वार –  हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में ट्रैवल्स कारोबारी से 1.60 लाख की रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि ट्रैवल्स कारोबारी का ही एक ड्राइवर निकला। खुद अंगूठा छाप होने के चलते उसने अपने एक परिचित से धमकी भरी चिट्ठी लिखवाई और एक ई रिक्शा चालक के माध्यम से ट्रैवल्स कारोबारी को पहुंचाई थी। लेकिन कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि मालिक का मोटा कारोबार देखकर ड्राइवर के मन में लालच आ गया था और उसने रंगदारी मांगने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि कनखल क्षेत्र में हंस ट्रैवल्स के मालिक कपिल हंस निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर को धमकी भरा पत्र देते हुए एक लाख 60 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैकड़ों CCTV फुटेज खंगालते हुए मैन्युअल पुलिसिंग भी की। सुराग मिलने पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी इरफान उर्फ नौशाद निवासी मैदानियान ज्वालापुर और शाहनवाज उर्फ सोनू निवासी मैदानियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इरफान उर्फ नौशाद काफी समय से कपिल की गाड़ी चलाता है और उसका कारोबार देखकर ही नौशाद के मन में लालच आ गया था। पता चला कि इरफान ने शहनवाज उर्फ सोनू से धमकी भरी चिट्ठी लिखवाई थी। दरअसल उसे लग रहा था कि कपिल हंस डरकर चुपचाप पैसे दे देगा। लेकिन कहानी इसके उलट हुई। कपिल ने डरकर रकम देने के बजाय पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने भी उसके भरोसे को कायम रखते हुए 24 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर लिया। एसएसपी अजय सिंह पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया ट्रेवल्स व्यवसायी से रंगदारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज करके जेल भेजा जा रहा ह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here