बड़ी खबर : उत्तराखंड शासन में हाल ही में हुए 20 PCS अफसरों के तबादलों पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। ब्यूरोक्रेसी के सूत्रों की मानें तो कई अधिकारी इन तबादलों से न सिर्फ नाराज़ हैं बल्कि ज़िम्मेदारों पर सीनियर और जूनियर का ख्याल न रखने का भी आरोप लगा रहे हैं।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टिंग कराने वालों ने बड़ा खेल करते हुए सीनियर अधिकारियों को जूनियर पोस्ट जबकि जूनियर को सीनियर पोस्ट दे दी गई है। वहीं ब्यूरोकेट्स व मिडिया में चर्चा है कि जल्द ही कुछ सीनियर अफसर इसके विरोध में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।
PCS अधिकारियो की तबादला सूची पर उठे सवाल।
>जूनियर और सीनियर का पोस्टिंग में ख्याल नहीं रखा गया…..
>सीनियर अधिकारी श्रीश कुमार को SDM चमोली बना गया…..
>जूनियर PCS गिरीश गुद्धान्त को सीडीओ बनाया गया……….
>सुंदर लाल सेमवाल ADM रैंक के अधिकारी को SDM की पोस्टिंग क्यों?
>सीनियर PCS चंद्र सिंह मर्तोलिया SDM चमोली भेज दिए गए………
>अपर आयुक्त आबकारी के पद पर बेहद जूनियर अफसर की तैनाती क्यों?
गौरतलब है कि शासन द्वारा बुधवार को जारी की गई PCS अफसरों की तबादला सूची में सीनियर श्रीश कुमार को SDM चमोली बना गया है, जबकि जूनियर PCS गिरीश गुद्धान्त को सीडीओ बन गये। वहीं सुंदर लाल सेमवाल ADM रैंक के अधिकारी को SDM की पोस्टिंग देने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा सीनियर PCS चंद्र सिंह मर्तोलिया SDM चमोली भेज दिए गए है। जबकि अपर आयुक्त आबकारी के पद पर बेहद जूनियर अफसर की तैनाती की गई है। जिसको लेकर कई अफसर अपनी नाराजगी जाहिर करने की तैयारी में हैं।