देहरादून- आज डोईवाला में ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह माजरी डेंटल कॉलेज के सामने ट्रक और बाइक की टक्कर में स्थानीय महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घायल स्थानीय निवासी महिला सुशीला देवी और बरेली निवासी बाइक चालक कल्लू को हिमालयन हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।