
समाजवादी पार्टी के भीतर मचा घमासान और तेज हो गया है. तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
रामगोपाल यादव को मीटिंग बुलाने का हक नहीं यह कहते हुए रामगोपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने 6 साल के लिए निकाल दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नहीं की, मुझसे नहीं पूछा गया फिर भी रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुला दिया. मुख्यमंत्री का भविष्य रामगोपाल यादव खत्म कर रहे हैं. हमसे भी मुख्यमंत्री राय ही नहीं ले रहे हैं. समझ ही नहीं रहे हैं.
रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो निष्कासन किया गया है वो असंवैधानिक है।