देहरादून/डोईवाला – डोईवाला के प्रेमनगर वार्ड नंबर अट्ठारह में क्षतिग्रस्त पुलिया से स्थानीय लोग व राहगीर लंबे समय से परेशान हैं।
कई बार स्थानीय लोगों ने सभासद व नगर पालिका प्रशासन से इसे सही करने की गुहार भी लगाई हैं पर नगर पालिका प्रशासन क्षतिग्रस्त पुलिया की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासी भारत गुप्ता ने बताया कि हमें आज तक यही पता नहीं चल पाया कि इस पुलिया को कौन ठीक करेगा। इस खराब पुलिया के कारण कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं, कार चालक की कार भी इसमें फंस जाती है। नगर पालिका को व स्थानीय सभासद को कई बार अवगत कराया जा चुका है, पर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर जल्द इस पुलिया को सही नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।