टीम इंडिया को लगा जोर का झटका

0
947

 team-india_1469855612वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की टीम इंडिया की योजना पर तगड़ा झटका लगा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में शनिवार से दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है, और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर इस मैच में पहले मैच वाली जीत दोहराने पर थी। लेकिन उसकी इस योजना को लेकर जोर का झटका लगा है।

टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के समय उनके शैनोन ग्रैबिएल की गेंद अंगूठे पर लग गई थी।वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में वह फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे थे। तभी से उनके अगले मैच में उतरने पर संशय लग रहे थे।उनके बाहर होने के बाद लोकेश राहुल को टीम में ओपनिंग के लिए रखा जाएगा। वह टीम में रिजर्व ओपनर के रूप में शामिल किए गए थे। लोकेश अब शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

मुरली विजय का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। वह टीम के बड़े बल्लेबाज हैं और टेस्ट मैचों में लगातार रन बना रहे थे। और सबीना पार्क में जिस तरह से घाययुक्त पिच मिलने जा रही है उसमें टीम मुरली के अनुभव को मिस करेगी। मुरली के पास ऐसी पिचों पर खेलने का लंबा अनुभव है।

भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से 1-0 की बढ़त ले रखी है। वह इस मैच में भी 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। भारत ने इससे पहले इस कैरेबियाई द्वीप में 2006 और 2011 में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी और उसकी नजर लगातार तीसरी सीरीज में जीत पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here