टिहरी की नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका की अभिनव पहल !

0
6257

सरकारी स्कूलों के होनहार छात्र-छात्रओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए टिहरी की नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने एक अभिनव पहल की है। अब टिहरी के सरकारी स्कूल के बच्चों को सप्ताह में एक दिन कलेक्ट्रेट में डीएम के साथ बिठाया जाएगा।

जिलाधिकारी का कहना हैं कि इससे बच्चे प्रशासनिक कार्यप्रणाली से तो अवगत होंगे ही, इसके अलावा उनसे विभिन्न मसलों पर राय भी ली जाएगी।

प्रत्येक सरकारी विद्यालय से कक्षा 11वीं और 12वीं के प्रतिभाशाली दो या तीन बच्चों का चयन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की संभवत: अगले सप्ताह से यह प्रयोग शुरू हो जाए।

बच्चों के चयन की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षाधिकारी की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here