देहरादून: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने से पार्टियों के नेताओं के बीच काफी आक्रोश फैला हुआ है। टिकट न मिलने के कारण पार्टी कार्यकर्ता नाराज होकर सड़क से लेकर कार्यालय दफ्तर तक विरोश प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की वहीँ आज भाजपा के नेताआओं ने भाजपा कार्यालय में पार्टी के खिलाफ मोर्चा निकला है। पार्टी से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में घुसकर वहां लगे पोस्टर व बैनर फाड़ दिए और विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी है।
गौरतलब है की धर्मपुर सीट से विनोद चमोली को सीट दिए जाने पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में पहुँच कर जमकर विरोध किया। पार्टी से नाराज़ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने उमेश अग्रवाल के समर्थन में पार्टी कार्यालय में जबरदस्त तोड़ फोड़ शुरू कर दी और ऑफिस में लगे भाजपा के पोस्टर और बैनरों को भी फाड़ दिया। खबर है की समर्थकों की नाराजगी विनोद चमोली को सीट दिए जाने पर है उन्होंने कहा कि मेयर रहते चमोली ने प्रदेश के लिए कुछ भी ऐसा काम नहीं किया जिससे भाजपा ने उन्हें सीट देंं।