न्यूयॉर्क: पीएम मोदी ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का रीडर पॉल जीत लिया है. मोदी ने यह उपलब्धि दुनिया के तमाम बड़े नेताओं और कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है. मोदी ने कुल 18 प्रतिशत वोट हासिल किए. इस खिताब के लिए उनका मुकाबला दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्षों, कलाकारों और राजनेताओं के साथ है। विजेता के नाम की घोषणा 7 दिसंबर को होगी। PM मोदी को वोट देने वाले पाठकों में बड़ी तादाद में भारतीय शामिल हैं।
इस सूची में पीएम मोदी के अलावा बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जूलियन असांजे भी थे. आपको बता दें कि इन तीनों शख्शियत ने मिलकर सिर्फ 7 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि अकेले मोदी ने 18 प्रतिशत वोट हासिल किए.
हर साल टाइम मैगजीन दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची जारी करता है, जो एक साल में दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. जिसके बाद लोग वोट करते हैं. गौरतलब है कि 2014 में मोदी ने मैगजीन के पाठकों के चयन सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा मत पाया था.