चम्पावत – चंपावत के टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास बीती रात से पहाड़ी से मलबा गिर रहा है लगातार मलबा गिरने के चलते जेसीबी मशीनों को राजमार्ग से मलवा हटाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां पर्वतीय क्षेत्रों के वाहनों के रूट को जिला मुख्यालय से हल्द्वानी की ओर डायवर्ट कर दिया है तो वही तराई क्षेत्र से आने वाले वाहनों को टनकपुर के ककराली गेट में ही रोक लिया जा रहा है। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग को पुनः यातायात के लिए खोला जा सके परंतु क्षेत्र में लगातार रुक रुक के हो रही बरसात के चलते पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम बादस्तूर जारी है। जिसके चलते मार्ग खोलने के कार्य में लगे एनएच कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
वही टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिले का संपर्क तराई से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग से कट गया है। ऐसे में ज्यादातर वाहनों को घाट अथवा देवीधुरा मार्ग से होते हुए हल्द्वानी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह वही लोकेशन है जहां पर अभी 2 दिन पूर्व ही राजमार्ग पर मलवा गिरा था और मार्ग बंद हो गया था जिसे पूरे 34 घंटे बाद खोला जा सका था।