झूठ नही सच है, ये दोनों कर रहे है सगाई…!

serena-williams-engagement_650x400_71483066616

वाशिंगटन: सात विम्‍बलडन खिताब जीतने वाली टेनिस स्‍टार सेरेना विलियम्‍स (35) शादी करने जा रही हैं. उन्‍होंने रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन (33) से सगाई की है. अपने रेडिट अकाउंट पर एक कविता के साथ उन्‍होंने यह जानकारी दी. एलेक्सिस, सेरेना से उम्र में दो साल छोटे हैं. हालांकि अभी इन्‍होंने शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है.

सेरेना ने इस संबंध में पोस्‍ट किया, ”मैं घर थोड़ा देर से पहुंची थीं. वहां मैंने देखा कि किसी ने मेरा बैग पैक कर रखा था और उस पर लिखा था कि हम रोम जा रहे हैं. वहां जहां पहली बार हम लोग एक टेबल पर संयोग से मिले थे. बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार हम अपनी पसंद से फिर से उसी जगह जा रहे हैं. उस शख्‍स ने घुटनों के बल बैठकर मुझसे वो चार शब्‍द कहे और मैंने बदले में हां कहा.” उसके बाद एलेक्सिस के अकाउंट के हवाले से कहा गया, ”और तुमने मुझे इस धरती का सबसे खुशनसीब आदमी बनाया.”

उसके बाद डब्‍ल्‍यूटीए टूर ने विलियम्‍स और ओहानियन की एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए इस जोड़े को सगाई की बधाइयां दी. उल्‍लेखनीय है कि डब्‍ल्‍यूटीए खिताबों में सेरेना का दबदबा रहा है.

anushka

बता दे इन दिनों  बॉलीवुड स्टार अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली की सगाई की खबर अफवाह फैली हुई थी। जिसका खंडन खुद विराट ने ट्वीट करके किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here