झाड़ू लगाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना जा सकती है घर की लक्ष्मी!

हिन्दू धर्म में झाडू को लक्ष्मी का पतीक माना गया है. अक्सर आपने सुना होगा की घर के बड़े कहते हैं कि साफ-सुथरे घर में ही शांति और लक्ष्मी का निवास होता है। गंदे घरों में जहां कलह और दरिद्रता आती है, वहीं सफाई करने के दौरान कुछ नियमों का पालन ना करने से भी परिवारों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।  इस दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके घर में धन-धान्य और सुख-शांति बनाए रखता है, वहीं कुछ ऐसी भी चीजें जिन्हें करना आपको अचानक की परेशानियां दे सकता है और धन की हानि भी हो सकती है।

ज्योतिष की माने तो खुली जगहों पर कभी भी झाड़ू ना रखें। जहां तक संभव हो इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े। संभव हो तो इसे पश्चिम दिशा या घर के पशिच दिशा के किसी कमरे में रखें।

भोजन कक्ष में भी झाड़ू ना रखें, इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सबंधी समस्या भी हो सकती है। रात के समय घर के दरवाजे पर झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। लेकिन इतना अवश्य ध्यान रखें कि ऐसा सिर्फ रात में ही करें, दिन के समय झाड़ू नजर ना पड़ने वाली जगहों पर रखें।

पुराना झाड़ू हटाकर नया निकालने के लिए शनिवार का दिन चुनें, इससे घर आकसमिक मुसीबतों से बचा रहता है ।

सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना जहां अपशगुन माना जाता है, वहीं ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सफाई के साथ हम लक्ष्मी को भी घर से बाहर कर देते हैं जो उनका अपमान है और इसलिए लक्ष्मी रूठकर उस घर से चली जाती है। इसके अलावा झाड़ू पर पैर रखना भी लक्ष्मी का अपमान और दरिद्रता को न्योता देना माना जाता है।गाय या किसी भी जानवर या घर के सदस्यों को भी झाड़ू से मारना परिवार के लिए परेशानियां पैदा करता है। साथ ही ध्यान रखें कि टूटी हुई झाड़ू से सफाई ना करें, ऐसा करना भी कई परेशानियों को आमंत्रण देने के समान है।

घर के सदस्यों के बाहर जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से वो जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं उसमें बाधाएं आती हैं और पूरा नहीं होता।

झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना दुश्मनों का बढ़ावा देना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here