ज्योतिष की माने तो खुली जगहों पर कभी भी झाड़ू ना रखें। जहां तक संभव हो इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े। संभव हो तो इसे पश्चिम दिशा या घर के पशिच दिशा के किसी कमरे में रखें।
पुराना झाड़ू हटाकर नया निकालने के लिए शनिवार का दिन चुनें, इससे घर आकसमिक मुसीबतों से बचा रहता है ।

सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना जहां अपशगुन माना जाता है, वहीं ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सफाई के साथ हम लक्ष्मी को भी घर से बाहर कर देते हैं जो उनका अपमान है और इसलिए लक्ष्मी रूठकर उस घर से चली जाती है। इसके अलावा झाड़ू पर पैर रखना भी लक्ष्मी का अपमान और दरिद्रता को न्योता देना माना जाता है।गाय या किसी भी जानवर या घर के सदस्यों को भी झाड़ू से मारना परिवार के लिए परेशानियां पैदा करता है। साथ ही ध्यान रखें कि टूटी हुई झाड़ू से सफाई ना करें, ऐसा करना भी कई परेशानियों को आमंत्रण देने के समान है।
घर के सदस्यों के बाहर जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से वो जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं उसमें बाधाएं आती हैं और पूरा नहीं होता।







