हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में ज्वैलरी शॉप में हुई लूट का खुलासा कर दिया है।
8 जून को ज्वैलरी शॉप के मालिक ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को लूट वाले दिन ही पकड़ लिया था। लूट में शामिल 5 बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि लूट का मास्टरमाइंड और एक अन्य बदमाश सहित दो बदमाश फरार बताए जा रहे है।
रोशनाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में हरिद्वार के एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एक शातिर गैंग के सदस्य हैं। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के साथ ये मोटरसाइकिल चोरी का काम भी करते है। इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाश फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि लूट वाले दिन एक बदमाश को गिरफ्तार पकड़ने का साहस दिखाने वाले ज्वेलरी शॉप के मालिक पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।