ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों से पता लगाया जा सकता है कि आपका प्रेमी आपके प्रति वफ़ादार है या नहीं। तो आज हम आपको राशि चिन्ह के अनुसार कौन सी राशि वाले लोग अपने प्रेमी के प्रति वफादार होते हैं और कौन से नहीं, के बारे में बताएंगे, तो आइये जानिए आगे
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक अपने साथी के प्रति वफादार नहीं होते हैं। इस राशि वालो के कई लफ अफेयर्स होते है लेकिन जरूरी नहीं कि हर प्रेम संबंध में वह भावनात्मक रूप से जुड़े हो।
वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातक बेहद भरोसेमंद होते हैं। वृषभ राशि वाले कभी भी अपने पार्टनर दुखी नहीं करते और अपने प्रेमी का बहुत ही ख्याल रखते है।
मिथुन राशि- प्यार के मामले में मिथुन राशि के जातकों को भी भरोसेमंद नहीं माना गया है। इस राशि चिन्ह के जातक प्रेम संबंध को गंभीरता से नहीं लेते ।
कर्क राशि-कर्क राशि वालो जातको के लिए प्यार और परिवार काफी मायने रखते हैं। इसलिए लव रिलेशनशिप में यदि आपको कर्क राशि का कोई जातक मिले तो आप खुद को बेहद लकी मान सकते है।
सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातको को आप आसानी से नहीं समझ सकते इनके दिल और दिमाग को पड़ना मुश्किल होता है । अच्छा और इनकी पसंद का साथी मिलने के बाद ये उनके प्रति भरोसेमंद रहते हैं, किंतु किन्हीं कारणों से इन्हें यह अहसास हो कि इनका साथी इन्हें धोखा दे रहा है तो उसके छोड़ने से पहले ये स्वयं ही उसे छोड़ देते हैं।
कन्या राशि-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के जातकों को अनलकी माना गया है। यह राशि वाले अपनी मांग की वजह से रिश्तों से दूर होने लगते हैं।
तुला राशि-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के जातकों को बेहद भरोसेमंद माना जाता है, यह चाहकर भी अपने साथी को भरोसा नहीं तोड़ सकते। इनके इसी स्वभाव के कारण इनका साथी भी इनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है।
वृश्चिक राशि-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातक भी भरोसेमंद माने जाते हैं, साथी की खुशी का ख्याल रखना और उसे छोटी-छोटी खुशियां प्रदान करना, इनकी आदत होती है।
धनु राशि-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि के जातकों को प्यार के मामले में भरोसेमंद नहीं माना जाता, ये आमतौर पर अपने साथी को धोखा देते है और अगर इनकी इच्छाएं इनको पूरी होती दिखाए दें, या साथी से वैसा ही प्यार मिले जो वे चाहते हैं तो ये एक सच्चे प्रेमी कहलाते हैं।
मकर राशि- मकर राशि के जातक सबसे ज्यादा वफादार साबित होते हैं। मकर राशि वाले अपने प्रेमी का बहुत ख्याल रखते है उनकी छोटी से छोटी बातों का भी बहुत ख्याल रखते है
कुंभ राशि– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातक अपनी इच्छाओं और अपने मुताबिक माहौल का होना पसंद करते हैं। कुंभ राशि के लोग ज्यादा इमेशानल नहीं होते हैं और कुंभ राशि के लोग काफी टैलेंटेड और कॉंफिडेंट होते हैं।
मीन राशि-मीन राशि वाले प्यार के मामले में ये सही फैसला लेने में परेशान हो जाते हैं। मीन राशि के जातक उलझें हुए होते हैं। इसलिए कई बार प्यार को बीच रास्ते में ही छोड़ देना सही समझते हैं।