उत्तराखंड के जांबाज के.आर. नौटियाल ने संभाली देश की समुद्री सुरक्षा की कमान

0
1066

देहरादून। उत्तराखंड के नौकरशाहों, नेताओं और विशिष्ठ विभूतियों ने पूरे देश को अपनी प्रतिभा का कायल बना दिया है। आज हर बड़े प्रमुख पद पर उत्तराखंड के अधिकारी काबिज है। इन पंच प्यारों में उत्तराखंड के पांच नाम शामिल हो गए हैं। चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हो, थल सेना के सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत हो या खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ अनिल धस्माना हों या लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट जिन्हें हाल ही में डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस बनाया गया है। इनके साथ ही साथ हाल फिलहाल नेवी की कमान संभालने वाले जौनसार के कृपा राम नौटियाल हो। इन पंच प्यारों ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। इस समय सुरक्षा में बड़े पदों पर उत्तराखंड के तमाम बड़े अधिकारी कार्यरत है।
उत्तराखंड के कृपा राम नौटियाल को पूर्वी समुद्री तट का नया तटरक्षक कमांडर नियुक्त किया गया है। वह अकेले ऐसे तटरक्षक अधिकारी है जिन्होंने सफलतापूर्वक तीन प्रतिष्ठित कमान को संभाला है। केआर नौटियाल को मेधावी और गौरवशाली सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा दो बार सम्मानित किया गया है। तीन दशक से ये वीर सपूत भारतीय तट रक्षक बल में सेवाएं दे रहा है।
के आर नौटियाल यूएस नेवल वॉर कॉलेज, रोडे आइलैण्ड के मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने यूएस नेवल स्टॉफ कोर्स किया है। इसके अलावा के आर नौटियाल को 1992 में राष्ट्रपति द्वारा तटरक्षक पदक दिया गया था। 2013 में केआर नौटियाल को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल से सम्मानित किया गया था। मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले के आर नौटियाल ग्राम हाजा जौनसार (देहरादून) के रहने वाले हैं। 36 साल के सेवा काल के दौरान केआर नौटियाल ने कई ऑपरेशनल, स्टाफ और कमान नियुक्तियों पर सेवाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here