जो काम पुलिस और SDRF की टीम नही कर पाई, ITBP ने चुटकी में कर दिखाया, देखें वीडियो

0
1845
बड़ी खबर: उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के ढाटमीर तालुका गांव से विगत 12 दिसंबर को लापता तीन भेड़ पालकों के शव, ITBP की स्पेशल रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं। आप भी बर्फ में दबे शवो को निकालते हुए के वीडियो देख चौंक जाएंगे। एक बार फिर आईटीबीपी ने साबित कर दिया कि जहां सिविल पुलिस और एसडीआरएफ ने हाथ खड़े कर दिए थे, वहीँ इस काम को हिमवीरो की इस टुकड़ी ने चुटकी में कर दिखाया ।
 गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ढाटमीर तालुका गांव के पांच भेड़ पालक अपनी बकरियों की तलाश में गांव से 9 किलोमीटर दूर पुष्टहारा बुग्याल में गए थे। किंतु इनमें से 3 भारी बर्फबारी और स्नो एवलांच  के बीच दब गए। बाकी बचे 2 ग्रामीणों ने गांव में आकर आप बीती सुनाई , जिसके बाद 13 दिसंबर को जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ को मौके पर भेजा किन्तु भारी बर्फवारी के चलते एसडीआरएफ की टीम को वापस लौटना पड़ा । 16 दिसंबर को जिला प्रशासन ने ITBP से मदद मांगी जिसके बाद 12 वीं बटालियन ITBP मातली ने  इंस्पेक्टर संतोष के नेतृत्व में 12 जवानों की स्पेशल रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया । टीम ने भारी बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए मंगलवार को गहराई में दबे हुए तीन भेड़ पालको के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान जगमोहन, रामध्यान और कृतम दास के रूप में हुई है
 तमाम रास्ते चार से पांच फीट बर्फ में दबे होने के कारण रात को इन शवों को नीचे नहीं लाया जा सका। आईटीबीपी की टीम ग्रामीणों के साथ इन शवों को लेकर देर शाम तालुका पहुंच गई है। एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर तालुका में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सकों की टीम वहां भेज दी गई है। शव बरामद का यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जिसके बाद अपने आप इन हिम वीरों के सम्मान में सेल्यूट के लिए अपने आप हाथ उठ जाता है ।
अगर खबर अच्छी लगे तो लिखे और शेयर जरुर करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here