हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में डिलीवरी को लेकर हुई अभद्रता वह बंधक बनाए जाने पर जोमैटो कर्मचारियों ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया है कि जोमैटो राइडर अजय कुमार जोमैटो पर आए ऑर्डर की डिलीवरी देने के लिए निर्धारित स्थान एच बी एच एन कंपनी सेक्टर 6 प्लॉट नंबर 4 सिडकुल हरिद्वार में भूपेंद्र नाम के व्यक्ति को देने के लिए पहुंचा था।
जहां डिलीवरी का पार्सल लिक होने पर ऑर्डर लेने वाले व्यक्ति द्वारा ऑर्डर कैंसिल करने को कहा गया। जिसको लेकर जोमैटो राइडर अजय कुमार को पकड़ कर वहीं बैठा लिया गया जब तक ऑर्डर के पैसे रिफंड नहीं होते तब तक यहां से जाने नहीं दिया जाएगा।
जोमैटो राइडर ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसे नाम व जाति पूछी गई जिसके चलते जाति सूचक शब्द भी कहे गए, साथ ही डिलीवरी के पैसे मुझसे छीनने की कोशिश की गई। डिलीवरी राइडर द्वारा बताया गया कि अपने साथ होती अभद्रता और छीना झपटी को देख हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल किया साथ ही अपने साथियों को अवगत कराया। जिसके चलते मेरे साथी मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर उनकी कैद से मुझे छुड़ाया।
जोमैटो राइडर ने बताया कि उक्त संबंध में एक तहरीर थाना सिडकुल में दी गई लेकिन थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों की धाराएं नहीं लगाई गई और हमें कह दिया गया कि हम मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। जोमैटो राइडर ने बताया कि पुलिस द्वारा कहा जा रहा है की जातिसूचक शब्दों की धाराएं लगाने के लिए कोई एविडेंस चाहिए। जोमैटो राइडर का कहना है कि हमें थाने से इंसाफ नहीं मिला हमें इंसाफ चाहिए।