बड़ी/खबर :चमोली का पुरसाडी जेल एक बार फिर चर्चा में आ गई है,इस बार जेल में पत्नी की हत्या के जुर्म में बंद एक केदी ने जेल के अंदर बेरक में फांसी लगाकर उसमे झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी
पुरसाडी जेल में अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में बंद कैदी थराली निवासी जयवीर राम ने बाथरूम के दरवाजे पर जूते के लेस से फंदा बना कर ख़ुदकुशी कर ली है आननफानन में जेल प्रशासन अम्बुलेंस से कैदी को ज़िला अस्पताल गोपेश्वर ले कर गए ,जंहा पर की डाक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया
इसे पहले भी पुरसाडी जेल में अपनी प्रेमिका की हत्या के जुर्म में बंद रूडकी निवासी एक कैदी ने जेल के बेरिक में बने बाथरूम में फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली थी,लेकिन उसके बाद जेल प्रशासन ने बाथरूम और टाईलेट के दरवाजो का आधा भाग कटवा दिया था ,जिससे की बाथरूम में कैदी के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके ,लेकिन जेल के अंदर दुसरी फांसी की घटना ने पुरसाडी जेल प्रशासन को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है
बेटे का शव लेने आये मृतक कैदी के पिता ने जेल के अंदर हत्या की आशंका जताई है ,उनका कहना है की जेल में जब रस्सी जैसी चीज ले जाने की अनुमति नहीं है तो जूते का लेस जेल के अंदर कैसे पहुंचा |उन्होंने जेल प्रशासन को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार माना है