“जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों की होगी सख्त निगरानी”

0
806
ब्रेकिंग/देहरादून : राज्य की जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएंगी। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा ने राज्य की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के समस्त जेल अधीक्षक एवं डिप्टी जेलरो को सख्त निर्देश दिए है
सोमवार को एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा ने राज्य की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के समस्त जेल अधीक्षक एवं डिप्टी जेलरो के साथ बैठक कर राज्य के सभी कारागारों की आन्तरिक एवं बाह्र्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कारागारों से किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधियाँ के संचालन की रोकथाम के साथ साथ कारागार में बंद कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी रखने के निर्देश दिए है बैठक में उन्होंने कारागार में बंद केदियो से मुलाकात करने की एक समान व्यवस्था निर्धारित करने तथा मुलाकात के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं का अदान-प्रदान रोक लगाने के सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए है
 बैठक में श्री पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, जेल, श्री एपी अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री पुष्पक ज्योतिपुलिस उप-महानिरीक्षकगढ़वाल परिक्षेत्र श्री प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक, नगर देहरादून, श्री अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, श्री मणिकान्त मिश्र,पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here