जेटली ने बताया, क्यों पूरे नोट नहीं छापेगी सरकार….

0
893

arun-jaitley-580x395

नई दिल्‍ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने FICCI के कार्यक्रम में बोलते हुए नोटबंदी के सरकार के फ़ैसले को साहसिक क़दम बताया है. उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी से कुछ समय की परेशानी है लेकिन लंबे समय का फ़ायदा होगा.कार्यक्रम में जेटली ने कहा कि नए नोट के पूरी तरह से आने की प्रक्रिया में बहुत लंबा समय नहीं लगेगा, आरबीआई बहुत जल्दी इसे पूरा करने में सक्षम हो जाएगी. अगर हम कम समयावधि की असुविधाओं को सहन कर लेते हैं तो यह स्पष्ट है कि इसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा.

फिक्की की 89 वीं सलाना बैठक में जेटली ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को साहसिक बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में भारत को देखें तो मुझे लगता है कि इसमें दुनिया के अन्य देशों से ज्यादा अच्छे बदलाव आ रहे हैं। कुछ साल पहले तक भारत को दुनिया की पांच अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था। आज उभरती हुई शक्तियों में भारत को गिना जा रहा है।’

जेटली के मुताबिक, देश भविष्य में शानदार बढ़त हासिल करने के लिए उचित जगह पर खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक स्थिति से तुलना करें तो भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़े दुनिया में सबसे बेहतर हैं। जीएसटी पर जेटली ने कहा कि यह बिल पास होना हमारी बड़ी कामयाबी है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘जीएसटी काउंसिल द्वारा 10 बड़े फैसले लिए जा चुके हैं लेकिन अभी भी कई निर्णय लेने हैं। जेटली ने यह भी बताया कि 16 सितंबर 2017 को टैक्स की मौजूदा व्यवस्था बंद हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here