जेटली की विपक्ष को चुनौती-हिम्मत है तो चर्चा करें, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

0
785

gulab-nabi-arun-580x395

नोटबंदी को लगभग एक महिना पूरा होने जा रहा है पर संसद पर नोटबंदी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सत्ता पक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार हैं और उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि हिम्मत है तो चर्चा करें। वहीं कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से क्या हासिल हुआ। एक महीने हो गए हैं और अब तक 84 लोगों की लाइनों में लगकर मौत हो चुकी है।

 

LIVE UPDATE:

  • हंगामे के बीच राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
  • जेटली ने कहा- हिम्मत है तो हिम्मत है तो चर्चा करो
  • विपक्ष चर्चा रोकने का प्रयास करता है और टेलीविजन कवरेज के लिए विषय उठता है – जेटली
  • राज्यसभा में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने पूछा- अगर बैंको में और ATM में पैसे हैं तो फिर लाइने इतनी लंबी कैसे दिख रही है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here