पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने घर पर यूपी के सभी बीजेपी सांसदों से चाय पर मुलाकात की. पीएम ने जहां यूपी के सांसदों की पीठ थपथपाई वहीं पाठशाला में जमकर क्लास भी लगाई।

इस दौरान पीएम ने सांसदों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सांसद ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहें. साथ ही बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव न डालें. उन्होंने कहा कि ‘सुशासन हमारा मूल मंत्र है. आपने बहुत मेहनत की है और अब इसे बना कर रखना है.’

पीएम ने कहा कि प्रशासन को अपना काम करने दें अगर गलत काम करेंगे तो अधिकारी परिणाम भुगतेंगे.

दरअसल, यूपी में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके से अधिक से अधिक बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को कहा था.सभी सांसदों ने जमकर मेहनत भी की. नतीजा भी सबके सामने है कि बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here