जीआरडी स्कूल ने किया देवभूमि को कलंकित! निदेशक लता गुप्ता गिरफ्तार, कई अन्य शिकंजे में


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादू में लोग जिस विश्वास से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजते हैं, यहां उस विश्वास का कत्ल हो रहा है। बालिकाओं के साथ जिस तरह का दुराचार इन शिक्षण संस्थानों में हो रहा है उससे मानवता तो शर्मसार हो ही रही है साथ ही साथ उन अभिभावकों के विश्वास को ठेस लग रही है जिन्होंने इन विद्यालयों के संचालकों पर भरोसा करके अपने बच्चों को इन बोर्डिंग स्कूलों में भेजा है। जहां उन्हें शिक्षा मिलनी चाहिए थी, वहां उनके साथ वह हो रहा है जो पूरी तरह मानवता के लिए ही शर्मशार करने वाला है।
ऐसा ही एक मामला देहरादून के भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड बोर्डिंग स्कूल में सामने जहां हाईस्कूल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। यह घटना पर प्रबंध तंत्र ने जो रुख अपनाया वह सबसे ज्यादा दुखद है। प्रबंध तंत्र ने इस घटना की जानकारी होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जो अपने आप में काफी हैरतअंगेज करने वाला है। हालांकि मामला सामने आने पर सहसपुर पुलिस ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही साथ प्रकरण को दबाने की कोशिश में स्कूल के निदेशक, प्रधानाचार्य समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप के सभी आरोपित छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिन्हें आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करते हुए अन्य आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार को ही पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी कराया जाएगा।
घटना सहसपुर इलाके के भाऊवाला स्थित स्कूल में बीती 14 अगस्त को हुई। यहां इंटर में पढ़ने वाले दो व हाईस्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने हाईस्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा स्कूल में अपनी बड़ी बहन के साथ रहती है। कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई। बड़ी बहन ने स्कूल प्रबंधन को मामले से अवगत कराया। इसके बाद छात्रा को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि छात्रा गर्भवती है। इसके बाद प्रबंधन मामले को दबाने के प्रयास में जुट गया और छात्रा का गर्भपात कराने की भी कोशिश हुई। रविवार को दून पहुंचे छात्रा के परिजनों ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती को मामले की जाकनारी दी। साथ ही बताया कि स्कूल प्रबंधन उनकी मदद नहीं कर रहा है। इसके बाद शुरू हुई पुलिस कार्रवाई में अब तक आरोपित छात्रों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा, दीपक की पत्नी तन्नू व आया मंजू शामिल हैं। इन लोगों पर छात्रा को डराने-धमकाने और गर्भपात कराने की कोशिश करने का आरोप है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here