जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में 10वी की छात्रा से गैंगरेप मामले ने बढ़ा दी दूसरे अभिभावकों की चिंता, शिक्षकों कों दें दी चेतावनी….

देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में हुए गैंगरेप के मामले ने आपने बच्चों कों विश्वास के साथ स्कूल भेज रहे अभिभावकों की चिंता कों बढ़ा दिया है दसवीं की छात्रा के साथ हुएं गैंगरेप का यह शर्मनाक मामला सामने आने पर अब अन्य अभिभावक को भी अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है कई अभिभावक ने तों जीआडी बोडिंग स्कूल में मंगलवार को शिक्षकों को फोन कर हालात जानने की कोशिश की। तों कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से निकालने की भी चेतावनी दी है। इसी के चलते कई अभिभावकों ने आज यानि बुधवार कों स्कूल पहुंचने की भी बात कही है। स्कूल के माहौल को लेकर भी कई अभिभावकों की स्कूल के शिक्षकों के साथ बहस हुई। बता दें कि स्कूल के हॉस्टल में 52 बच्चे रहते हैं। जबकि, 320 बच्चे डे स्कॉलर, यानी यहां रोज पढ़ने आते हैं। गैंगरेप की घटना के बाद सुबूत मिटाने और आपराधिक साजिश के आरोप में प्रबंधन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी से अभिभावकों में चिंता और बढ़ गई। जहां तक की स्कूल के माहौल को लेकर भी कई अभिभावकों ने शिक्षकों पर गुस्सा जाहिर किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here