
देहरादून – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं, जहां पर कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व बैठक कर रहे हैं। साथ ही नगर निकाय व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गुर सिखा रहे हैं।
इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए रणनीति तैयार की, उसी तर्ज पर अब नगर निकाय के चुनाव लड़े जाएंगे, जिसके लिए रणनीति तैयार हो रही है।



