
बड़ी खबर : भारतीय सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत की जमीन पर जो भी आतंकवादी आएगा मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी आतंकवादी महफूज नहीं रह सकता। सेना प्रमुख ने यह बात कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के भतीजे के मारे जाने के बाद कही है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में तल्हा और और उसका साथी महमूद दोनों ही A-डबल प्लस कैटेगरी के आतंकी थे और दोनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था।
विपिन रावत ने कहा कि मारे गए आतंकी के पास से वह हथियार मिले हैं जो अफगानिस्तान में नाटो फोर्स इस्तेमाल करते हैं। इससे साफ है कि कश्मीर में आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन मिल रहा है। जनरल रावत ने परोक्ष रुप से पाकिस्तान को अपने नापाक हरकतों से बाज आने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि आतंकी मसूद का भतीजा तल्हा राशिद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन अन्य आतंकियों के साथ मारा गया था। जनरल रावत ने कहा कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। सेना ऐसी किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे नागरिकों को जानमाल का नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने साफ कर दिया है कि आतंकियों को किसी भी दुस्साहस की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मसूद का रिश्तेदार है या नहीं। जनरल ने सवाल खड़ा किया कि आखिर आतंकियों के पास नाटो फोर्स के हथियार कहां से पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि सीमा पार का बड़ा नेटवर्क घाटी में आतंकवादियों की मदद कर रहा है।



