जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री ने करोडों के बजट को किया मंजूर।

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज़ नैनीताल जिले की जिला योजना बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य सहित नैनीताल, रामनगर, लालकुआं, हल्द्वानी के विधायक मौजूद रहे। जिला योजना की बैठक में नैनीताल जिले के विकास कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख का बजट आवंटित किया गया।

इस दौरान विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया।

इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 51 करोड 51 लाख की जिला योजना स्वीकृत की गई है जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी।

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा की विधानसभा की समस्याओ के अनुरूप बजट कम है, और यदि सरकार जन हित के मुद्दों पर आँखे बंद करेगी तो सरकार को जगाने का काम किया जायेगा।

नैनीताल से विधायक सरिता आर्य ने कहा की कुछ पिछली योजनाओं और आने वाली नयी योजनाओं का अनुमोदन बैठक में हुआ है, इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here