पौड़ी – जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन पर जिला पूर्ति अधिकारी के.एस कोहली द्वारा आज पौड़ी शहर में स्थित गढ़वाल मंडल बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति कोटद्वार रोड़ स्थित पेट्रोल पंप का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति द्वारा अवगत कराया गया कि पेट्रोल पंप के ऑटोमेशन सिस्टम सही ढंग से कार्य न करने, शौचालय की मरम्मत, स्वच्छता, कार्य करने वाले ड्रेस कोड न होने, पर्याप्त मात्रा में डीजल/पेट्रोल का स्टॉक रखे जाने आदि पर नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के पूर्ण करने सुनिश्चित करे। साथ जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों का औचक निरीक्षण करने पर 02 दुकाने बिना किसी पुर सूचना के बंद पाई गई।
जिसमे एक एफपीएस की दुकान बंद पाए जाने के साथ ही उनके द्वारा कार्डधारकों को ऑनलाइन बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन के माध्यम से राशन का वितरण न करने, शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने तथा अनुबन्ध की शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर 01 विक्रेता की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित और 02 विक्रेताओ की जमानत जब्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी दुकानों को निर्धारित समय पर खुली रखें और अपनी दुकानों से सम्बद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र प्राथमिक परिवार और अंत्योदय कार्ड धारकों की सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करना सुनिश्चित करें और प्रत्येक राशनकार्ड धारक को बायोमेट्रिक माध्यम से ही राशन का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित ” अपात्र को ना-पात्र को हाँ” अभियान के तहत आप के समस्त कार्ड धारकों के सूचना योजनावार पात्रता की सूची चस्पा करने के साथ ही समस्त कार्ड धारकों को अवगत कराते हुए अपने क्षेत्र, गांव, मोहल्ला में प्रचार प्रसार करवाये। औचक निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र बडोला, खुशपाल पंवार उपस्थित थे।