पौड़ी – पौड़ी के विकास भवन सभागार में आयोजित होने वाली जिला योजना की बैठक का जिला पंचायत सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य द्वारा बताया गया कि जिला योजना की बैठक में सदस्यों के प्रस्ताव को प्रमुखता से नहीं रखा गया है। इससे पूर्व भी समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से आग्रह किया गया था कि उनकी प्रस्तावों को प्रमुखता से रखा जाए।
वहीं उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने बताया कि उनके द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए थे उनको प्रमुखता से नहीं रखा गया है जिससे उनके क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित होंगे। लंबे समय बाद जिला योजना की बैठक का आयोजन किया जा रहा है बावजूद इसके उनके प्रस्ताव को प्रमुखता से न रखने पर सभी जिला पंचायत सदस्य नाराज हैं और सभी ने निर्णय लिया है कि से बैठक का बहिष्कार किया जाए।
जिलापंचायत सदस्य ने बताया कि उन्हें ज़िला योजना की बैठक की जानकारी नहीं दी गई साथ ही जो मुख्य प्रस्ताव थे उनको भी सम्मिलित नहीं किया गया जिससे सही सदस्यों में रोष बना हुआ है।